Header Ads

एडी बेसिक के आदेश को ठेंगा दिखा रहे खंड शिक्षा अधिकारी

 एडी बेसिक के आदेश को ठेंगा दिखा रहे खंड शिक्षा अधिकारी

बलरामपुर : जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों की मनमानी चरम पर है। आलम यह है कि बीईओ उच्चाधिकारियों के निर्देशों को भी ठेंगा दिखाने में गुरेज नहीं करते हैं। गत दिनों सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने गैंसड़ी शिक्षा क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण किया था। बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश बीईओ को दिया था। बावजूद इसके खंड शिक्षा अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।


एडी बेसिक ने नौ दिसंबर को गैंसड़ी के प्राथमिक विद्यालय गिरधरडीह का निरीक्षण किया था। सहायक अध्यापक अनीता गौतम बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाईं गईं। विद्यालय के दो अन्य अध्यापक भी अवकाश पर थे। विद्यालय में दो रसोइया व मात्र सात बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई न होने से दोपहर बाद मदरसे में अरबी पढ़ने जाते हैं। प्रावि पिपरी

कोई टिप्पणी नहीं