पहले सरकारी नौकरी की भर्ती निकलते ही शुरू हो जाती थी वसूली की तैयारी- मुख्यमंत्री योगी का बयान
पहले सरकारी नौकरी की भर्ती निकलते ही शुरू हो जाती थी वसूली की तैयारी- मुख्यमंत्री योगी का बयान
पहले सरकारी नौकरी की भर्ती निकलते ही शुरू हो जाती थी वसूली की तैयारी- मुख्यमंत्री योगी का बयान
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकार में नौकरियां निकलते ही वसूली करने के लिए निकल पड़ते थे। अब की सरकार में सीधे नौकरी मिलती है। सोनभद्र में बुधवार को करीब 514 करोड़ की 78 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद सीएम ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार जनता का इशारा समझते ही विकास के लिए निकल पड़ती हैं।उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में रामभक्तों पर गोली बरसाई जाती थीं और अब पुष्प वर्षा होती है।
राबर्ट्सगंज स्थित हाइडिल मैदान में बुधवार को आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 बेड के आयुष अस्पताल सहित 50 परियोजनाओं के लोकार्पण और मेडिकल कॉलेज सहित 28 परियोजनाओं के शिलान्यास किया। इस दौरान जनविश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार अब जनता का इशारा समझते ही विकास के लिए निकल पड़ती है। जनविश्वास यात्रा में जगह-जगह स्वागत के लिए उमड़ रहा जनसैलाब पिछली सरकारों की अराजकता का जवाब है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र प्राकृतिक सुविधाओं से प्रदेश में सबसे ज्यादा समृद्ध है। लेकिन, पिछली सरकारों में भू-माफिया, खनिज माफिया और अन्य माफिया ने इसे लूटा ही है। भाजपा सरकार ने सोनभद्र का विकास किया है। यहां बन रहा मेडिकल कॉलेज इसका उदाहरण है।
Post a Comment