शिक्षक ही बना सकते हैं भारत को फिर से विश्व गुरु : विजय शंकर
शिक्षक ही बना सकते हैं भारत को फिर से विश्व गुरु : विजय शंकर
घोरावल बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोरावल ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। मुख्य अतिथि उपशिक्षा निदेशक विजय शंकर मिश्र और बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक ही भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं। कहा कि आज गुरू के स्थान पर शिक्षक शब्द का इस्तेमाल हो रहा है।
आपको पुनः उस खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस पाना है। खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने सभी से अपील की कि बेसिक शिक्षा को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाएं। ये काम केवल हमारे अध्यापक कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन व आभार प्रदर्शन बीईओ अशोक कुमार सिंह ने किया। स्वागत एकेडमिक टीम के सदस्यों ने किया। संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। एसआरजी संजय मिश्रा, विनोद कुमार, एआरपी अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, नंदकुमार शुक्ला, मनोज कुमार, रमेश चौरसिया, प्रिंस, संतोष, प्रदीप, किरन, अमृता, निशा आदि रहे। संवाद
Post a Comment