Header Ads

सर्दी चरम पर, विद्यालयों को अभी तक स्वेटर की धनराशि नहीं भेजी

 सर्दी चरम पर, विद्यालयों को अभी तक स्वेटर की धनराशि नहीं भेजी

फिरोजाबाद। कंपकंपाती सर्दी के बीच माध्यमिक और राजकीय कॉलेजों में कक्षा एक से आठवीं तक के अधिकांश बच्चे बिना स्वेटर और जूते-मोजे के नजर आ रहे हैं। इन बच्चों को धनराशि कब आवंटित होगी, इसके लिए विभाग के पास भी जवाब नहीं हैं। बेसिक शिक्षा विभाग अभी सिर्फ परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के खातों में धनराशि भेजने में जुटा हुआ है।







बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस बार डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये ही खातों में धनराशि भेजी जा रही है। परिषदीय स्कूलों के एक लाख दो हजार बच्चों के खातों में धनराशि आहरित कर दी गई है। जबकि 59 माध्यमिक और 22 राजकीय विद्यालयों के अध्ययनरत किसी भी छात्र-छात्राओं के खातों में धनराशि नहीं आई है। करीब 15 हजार से अधिक विद्यार्थी स्वेटर, ड्रेस, जूते, मौजे आदि की धनराशि आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी विभाग शेष रह गए 68 हजार परिषदीय स्कूलों में बच्चों के खातों में धनराशि भेजने की तैयारी कर रहा है। संवाद 

इस बार शासन से ही धनराशि जा रही है। जल्द ही शेष रह गए बच्चों के खातों में धनराशि आ जाएगी। अभी तक एक लाख दो हजार बच्चों के खातों में यह धनराशि भेजी जा चुकी है। अंजली अग्रवाल, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं