Header Ads

BRC : रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल , जाने क्या है पूरा मामला

 BRC : रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल , जाने क्या है पूरा मामला

बीआरसी पर तैनात कर्मचारी खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्रवाई की गोपनीय रिपोर्ट को शिक्षकों को फोन पर बता कर अवैध वसूली कर रहे हैं।

नया मामला शिकारपुर एबीआरसी का सामने आया है। गत दिनों बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की थी, बीआरसी पर तैनात कर्मचारी ने उक्त कार्रवाई को शिक्षक को फोन पर बता दिया और फिर कर्मचारी ने उससे कार्रवाई रूकवाने के नाम पर रुपयों की डिमांड की। 




ऑडियों में कर्मचारी बीईओ की डिमांड भी ज्यादा बता रहा है, मगर वह कम रुपयों में उसे कार्रवाई को न होने की बात कहता है। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीडीओ अभिषेक पांडे्य ने बीएसए से रिपोर्ट तलब कर ली है। कर्मचारी की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई चल रही है। एससी/एसटी टीचर वैलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय सदस्य वेद प्रकाश गौतम ने मामले में कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। उनका कहना है कि शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है, यदि संबंधित कर्मचारी को नहीं हटाया गया तो वह बीआरसी का घेराव करेंगे। उनका आरोप है विभागीय अफसरों की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। अवैध उगाही के आतंक से शिक्षक परेशान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं