BSA आदेश की अवहेलना करने पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक सस्पेंड, पढ़े क्या है मामला
BSA आदेश की अवहेलना करने पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक सस्पेंड, पढ़े क्या है मामला
आदेश की अवहेलना करने पर प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक सस्पेंड, पढ़े क्या है मामला
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए के आदेश के विपरीत निजी भवन में सरकारी विद्यालय का संचालन करने के आरोप में बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शनिवार को एक प्रधानाध्यापक समेत दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है।जबकि एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। निलंबन की अवधि में तीनों अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय गंगापुर से संबद्ध किया गया है। साथ मामले की जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी रेवती रत्नाकर पांडे को सौंपी गई है।
बता दें कि बीएसए को खंड शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय चौबेछपरा को प्राथमिक विद्यालय गंगापुर से संबद्ध करने का आदेश बीते तीन नंवबर को बीएसए ने जारी किया था। जिसकी अवहेलना करते हुए प्राथमिक विद्यालय चौबेछपरा के प्राधानाध्यापक समसुद्दीन अंसारी और सहायक अध्यापक अरूण कुमार मिश्र, सुबाष चन्द्र ने एक निजी भवन में स्कूल का संचालन कर रहे थे, जिसका वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जॉच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी की रिर्पोट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक समसुद्दीन अंसारी, सहायक अध्यापक द्वय अरुण कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र को विभाग की छवि धूमिल करने और अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ प्राथमिक विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चतुर्वेदी को मामले की सूचना नहीं देने का दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
Post a Comment