Header Ads

CBSE :आज नंबर अपलोड करने से चूके तो 50 हजार जुर्माना तय, हो सकती है मान्यता रद्द

 CBSE :आज नंबर अपलोड करने से चूके तो 50 हजार जुर्माना तय, हो सकती है मान्यता रद्द

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से टर्म एक के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने का आखिरी मौका है। आज नंबर अपलोड करने से चूकने वाले स्कूलों पर बोर्ड की ओर से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है।


सीबीएसई द्वारा टर्म 1 परीक्षा के लिए पहली बार स्कूल में कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। शिक्षक स्वकेंद्र पर ही प्रैक्टिकल असेसमेंट को पूरा करेंगे। स्कूल को खुद की उत्तर पुस्तिका का प्रयोग करना होगा और फिर उन्हें सुरक्षित रखना होगा।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत 12-12 विद्यार्थियों का बैच बनाकर प्रैक्टिकल लिया जा रहा है। प्रायोगिक परीक्षा स्कूल में समय से शुचितापूर्ण हो रही है या नहीं इसके लिए संबंधित स्कूलों को अपनी रिपोर्ट के साथ ईसीएल (एग्जाम सेंटर लोकेटर), फोटो व वीडियो भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं