गाजीपुर में स्कूल के शौचालय का गिरा छज्जा, बालक की मौत: DM ने दिया केस दर्ज कराने का निर्देश
गाजीपुर में स्कूल के शौचालय का गिरा छज्जा, बालक की मौत: DM ने दिया केस दर्ज कराने का निर्देश
(गाजीपुर) : सलेमपुर बघाई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की दोपहर शौचालय का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर पांच वर्षीय छात्र आदित्य की मौत हो गई। डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी रामबदन सिंह व बीएसए हेमंत राव ने पहुंंचकर घटना की जानकारी ली। डीएम ने शौचालय का निर्माण कराने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। शव को लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए निकले स्वजन को रास्ते में सैदपुर सीएचसी पर रुकवाकर बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
सलेमपुर बघाई गांव निवासी वीरेंद्र यादव के तीन पुत्र व एक पुत्री है। बड़ा पुत्र अंकित गुजरात में रहता है। मझला पुत्र अजय व पुत्री अनीता उक्त विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ते हैं। वह विद्यालय जाने को निकले तो छोटा बेटा आदित्य भी पीछे-पीछे चला गया। विद्यालय में मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चे फुटबाल खेलने लगे। इस दौरान बड़े भाई-बहन का ध्यान आदित्य से हट गया। आदित्य खेलते-खेलते परिसर में रखी गिट्टी भरी बोरियों पर चढ़कर शौचालय के छज्जे पर चढ़ गया। मात्र पांच वर्ष के आदित्य का भार भी छज्जा नहीं संभाल पाया और वह भरभराकर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि एसपी के निर्देश के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटना
’>>भाई-बहन के साथ पहले दिन विद्यालय गया था मासूम
’>>मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने दिया केस दर्ज कराने का निर्देश
मामले की जांच कराकर निर्माण कार्य के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment