Header Ads

Govt Job : एसएससी ने ग्रेड बी और सी के 36 अलग-अलग पदों के लिए मांगा आवेदन

 Govt Job : एसएससी ने ग्रेड बी और सी के 36 अलग-अलग पदों के लिए मांगा आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नए साल से पूर्व ही प्रतियोगियों को एक नई भर्ती की सौगात दी है। एसएससी की ओर से शुक्रवार रात विज्ञापन जारी कर  कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।




एसएससी सीजीएल 2021 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  23 जनवरी एवं ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि  25 जनवरी तय की गई है। ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि  26 जनवरी तक एवं चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि  27 जनवरी तय की गई है। अभी किस पोस्ट पर कितने पद रिक्त हैं, इसकी घोषणा नहीं की है। 

इन  पदों  के लिए आवेदन मांगा है

कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों में 36 पदों के लिए आवेदन मांगा है। ग्रुप सी और बी वर्ग में विभिन्न पदों जैसें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटिएंट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट  आदि पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

इस भर्ती के कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क, एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं देनी है।

कोई टिप्पणी नहीं