Header Ads

UPTET 2021 : 20 जनवरी के बाद हो सकता है यूपीटीईटी

 UPTET 2021 : 20 जनवरी के बाद हो सकता है यूपीटीईटी

प्रयागराज : पर्चा लीक होने के कारण रद की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 की नई तिथि का इंतजार सभी अभ्यर्थी कर रहे हैं। परीक्षा की नई तिथि निर्धारित करने के लिए विचार-विमर्श के बीच उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नए सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा कराने की तैयारी भी तेज कर दी है। 




शुचितापूर्ण परीक्षा की तैयारी में प्रश्नपत्र तैयार करने, फिर माडरेटर द्वारा परीक्षण करने, परीक्षा केंद्रों के परीक्षण, फिर से प्रवेशपत्र जारी करने आदि की प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए 20 जनवरी के पहले परीक्षा होना कठिन है। यूपीटीईटी 28 नवंबर को दो पालियों में प्रस्तावित परीक्षा पर्चा लीक होने की वजह से रद कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं