Header Ads

UPTET 2021 परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने पर मंथन

 UPTET 2021 परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराने पर मंथन

PILIBHIT: कैंप कार्यालय में डीएम पुलकित खरे ने उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी कराए जाने का निर्णय लिया गया।



जनपद मुख्यालय पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, उपाधि महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कालेज समेत 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पेपर आउट होने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। प्रदेश शासन ने 23 जनवरी को टीईटी परीक्षा कराने का आदेश जारी कर दिया गया। शनिवार को डीएम पुलकित खरे की अध्यक्षता में उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी कराए जाने पर मंथन किया गया। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा को कराया जाएगा। फिलहाल परीक्षा केंद्रों की संख्या में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया। टीईटी परीक्षा के प्राथमिक वर्ग में 8296 और उच्च प्राथमिक वर्ग में 5254 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एसएम सिद्दीकी, डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह समेत कई अफसर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं