Header Ads

UPTET New Admit Card 2021 Update : परीक्षा केंद्र पहले वाला रहेगा या बदलेगा? जानें क्या है यूपीटीईटी को लेकर ताजा निर्देश

 UPTET New Admit Card 2021 Update : परीक्षा केंद्र पहले वाला रहेगा या बदलेगा? जानें क्या है यूपीटीईटी को लेकर ताजा निर्देश

यूपी सरकार ने यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर डीएम को निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर से केंद्रों का परीक्षण करा लें। अच्छी ख्याति के स्कूलों को ही केंद्र बनाया जाए। 28 नवंबर की परीक्षा के लिए जो केंद्र बनाए गए थे, उनमें काफी संख्या में वित्तविहीन स्कूलों को जिम्मेदारी दे दी गई थी। प्रयागराज समेत तकरीबन एक दर्जन ऐसे जिले हैं जहां अनावश्यक केंद्र बनाए गए थे। ऐसे स्कूलों को केंद्र बना दिया गया था जहां 500 परीक्षार्थियों को भी बैठाने का इंतजाम नहीं, इसके कारण भी केंद्रों की संख्या बढ़ गई थी। वहीं कुछ बड़े स्कूलों में कम परीक्षार्थी आवंटित किए गए थे। यही कारण था कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2554 केंद्र बनाए गए थे। 



अब नये सिरे से केंद्रों के निर्धारण में डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय और दूसरे बोर्ड के अच्छे स्कूलों को भी शामिल करने पर केंद्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों का पता बदलना तय माना जा रहा है। 

23 जनवरी को हो सकती है परीक्षा
यूपीटीईटी अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित हो सकती है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। परीक्षा नियामक की ओर से जो तिथि तय की गई, उस पर सरकार की मुहर लगनी तय मानी जा रही है क्योंकि परीक्षा जल्द से जल्द कराने पर जोर है।

कोई टिप्पणी नहीं