Header Ads

अपर मुख्य सचिव ने सोशल मीडिया पर 15 फरवरी तक स्कूल बंद करने वाले वायरल आदेश का किया खंडन , जाने क्या है सच है


लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी सोशल मीडिया मे वायरल 15 फरवरी तक सभी स्कूलों के बन्द करने के आदेश का शासन ने खण्डन किया है। अवनीश अवस्थी द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि अभी ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक ही प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश हैं।मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना की स्थिति की समीक्षा के उपरांत ही अगले आदेश जारी होंगे।।

सोशल मीडिया मे एक आदेश वायरल हो रहा है जिसका पत्रांक संख्या व एक पुराने आदेश का पत्रांक संख्या एक ही है जिसकी वजह से आदेश प्रतीत हो रहा है कि यह आदेश किसी ने एडिट किया है जो कि शोसल मीडिया मे वायरल हो गया है। जिस न्यूज को कई बेबसाइट सही मानकर पबलिश कर दिये है। सही आदेश के लिए शासन के आदेश का करे इंतजार

अब तक के जांच मे ये निकला है कि स्कूल बंद की खबर फर्जी प्रतीत हो रही है

आप शासन के आदेश का इंतजार करे।

अब इस कन्फयूजन को इस प्रकार दूर करे देखे दोनो आदेश
पहला आदेश

दूसरा आर्डर(फर्जी आर्डर)





कोई टिप्पणी नहीं