कोरोना की वजह से 23 जनवरी तक यूपी में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, पढें पूरी खबर विस्तार से
कोरोना की वजह से 23 जनवरी तक यूपी में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में स्कूल कालेज 23 जनवरी तक बंद ।
- कोविड और ठंड को देखते हुए लिया गया फ़ैसला ।
- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी जानकारी ।
यूपी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 16 जनवरी तक बंद किए गए थे. सबसे पहले राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद किए गए थे, जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का कदम उठाया था.
वहीं स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी. क्लासेज़ ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का नुकसान न हो.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 15 तारीख को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं निरस्त कर दी थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षा 15 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी.Live TV
Post a Comment