प्राथमिक शिक्षक भर्ती के बचे 26 हजार पदों को भरने के लिए घेरा विधानभवन
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के बचे 26 हजार पदों को भरने के लिए घेरा विधानभवन
लखनऊ। 68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 में बचे 26 हजार पदों को भरने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन का घेराव किया मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने अचानक विधानभवन के सामने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए। काफी देर तक चली नारेबाजी के बाद पुलिस ने सभी बस में लाद कर इको गार्डन भेज दिया।
प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे आदित्य पांडेय संघर्षी ने बताया कि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 में बचे 26112 पदों को
अब तक भरा नहीं गया है। कई बार सरकार ने आश्वासन भी दिया, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने सभी बची सीटों को भरने की मांग की। प्रदर्शन में अंकित मिश्रा तूफान सिंह, चिन्मय, अवनीश, विभा द्विवेदी, मधु सिंह व सर्वेश समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
Post a Comment