Header Ads

इस बार 26 जनवरी को सरकारी भवनों और स्कूलों में इस टाइम पर होगा झंडारोहण, देखें निर्देश

गणतंत्र दिवस को लेकर शासन के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस कोविड-से बचाव के साथ सादगी व शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। सुबह 8:30 बजे सरकारी भवनों और दस बजे शिक्षण संस्थाओं में झंडा फहरेगा ।




एसपी प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 9:30 बजे परेड, नगर पालिका ईओ के नेतृत्व में 11 बजे सक्सेना चौराहा पर स्थित प्रो. शिब्बनलाल सक्सेना प्रतिमा पर माल्यार्पण व प्रभात फेरी, तहसीलदार सदर के उपस्थिति में एक बजे विशुनपुर गबडुआ शहीद स्मारक पर माल्यार्पण। एसडीएम निचलौल के उपस्थिति में ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण। डीआईओएस और बीएसए की उपस्थिति में 2:30 बजे एनसीसी स्काउट व गाइड रूट मार्च कार्यक्रम होगा। नगर पालिका परिषद महराजगंज की तरफ से सक्सेना चौराहा से डीएम कार्यालय तक झंडा लगाया जाएगा। नाजिर सदर कलक्ट्रेट की तरफ से कलक्ट्रेट भवन और विकास भवन बिजली रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।




शासनादेश:- गणतंत्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2022 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने के संबंध में। 

कोई टिप्पणी नहीं