Header Ads

अब मासिक रिचार्ज 28 का नहीं, 30 दिनों का होगा

प्रीपेड मोबाइल नंबर के ग्राहकों को अब मासिक रिचार्ज में 28 नहीं, 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। टेलीकाम नियामक ट्राई ने कंपनियों से कहा है कि वे मासिक रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिनों की रखें। टेलीकाम कंपनियां अब तक ग्राहकों को 28 दिनों की ही वैलिडिटी दे रही थीं। इससे ग्राहकों को साल में एक रिचार्ज कम कराना पड़ेगा। अब तक ग्राहकों को 12 महीनों में 13 बार मासिक रिचार्ज कराना पड़ता था, यानी एक वर्ष में एक महीने का शुल्क अतिरिक्त देना पड़ता था।


अपनी अधिसूचना में ट्राई ने कहा है कि हर टेलीकाम सेवा प्रदाता कंपनी कम से कम एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कांबो वाउचर न्यूनतम 30 दिनों की वैधता अवधि वाला रखेंगी। इनके ग्राहकों को हर महीने की किसी निश्चित तारीख को ही रिचार्ज कराने की जरूरत होगी। अभी यह हो रहा है कि अगर ग्राहक किसी महीने की 10वीं तिथि को मासिक रिचार्ज कराता है, तो उसकी वैलिडिटी अगले महीने आठ तारीख को ही समाप्त हो जाती है। नई व्यवस्था में वह वैलिडिटी अगले महीने उसी तारीख तक रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं