Header Ads

सरकार ने युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने के लिए 814 करोड़ रुपये और दिए गए

 सरकार ने युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने के लिए 814 करोड़ रुपये और दिए गए

लखनऊ : युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने के लिए 814 करोड़ रुपये और दिए गए हैं। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की ओर से यह धनराशि दी गई है, ताकि युवाओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट देने के लिए कोई व्यवधान न हो।


विशेष सचिव, आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स कुमार विनीत की ओर से स्मार्ट फोन व टैबलेट की आपूर्ति करने वाली फार्मों को धनराशि जारी करने का आदेश दिया गया है। बीती 17 दिसंबर से 30 दिनों के भीतर 2.88 लाख टैबलेट के लिए प्रति टैबलेट 12606 रुपये की दर से कुल 363 करोड़ रुपये और 4.20 लाख स्मार्ट फोन के लिए प्रति स्मार्ट फोन 10470 रुपये की दर से कुल 451 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। कुल 7.08 लाख स्मार्ट फोन व टैबलेट के लिए जीएसटी सहित 814 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। वहीं नोडल एजेंसी यूपी डेस्को को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 10 करोड़ रुपये की धनराशि अलग से दी गई है, ताकि वह जिलों में योजना को बेहतर ढंग से लागू करा सके।

कोई टिप्पणी नहीं