Header Ads

कोरोना का टीका नहीं लगवाया तो आफलाइन क्लासेज लेना होगा मुश्किल, आदेश जारी

 कोरोना का टीका नहीं लगवाया तो आफलाइन क्लासेज लेना होगा मुश्किल, आदेश जारी

 कोरोना का टीका नहीं लगवाया तो आफलाइन क्लासेज लेना होगा मुश्किल, आदेश जारी 

लखनऊ में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के टीकाकरण को लेकर चौकाने वाली बात सामने आई है। इंटर कालेजों में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष तक के विद्यार्थीयों टीकाकरण कराने से किनारा काट रहे हैं।इसके चलते स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारी की चिन्ता बढ़ गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों व प्रिंसिपलों को पत्र जारी कर दिशा निर्देशों जारी किए हैं। निर्देश के तहत टीकाकरण न कराने वाले विद्यार्थियों को आफलाइन क्लास में शामिल होने में परेशानी हो सकती है।



मालूम हो कि सात जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में स्कूलों में ही कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी दरम्यान राजकीय इंटर कालेजों, अशासकीय, वित्तविहीन कालेजों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकांत की हुई बैठक में यह बात सामने आइ की टीकाकरण के लिए बच्चे काफी कम संख्या में आ रहे हैं। डीआइओएस ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को पत्र जारी किया। इसके तहत बिना टीकाकरण बच्चों को आफलाइन क्लास य अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डीआइओएस ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल नियत समय तक शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चिता कराए जाने की रिपोर्ट भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं