शिक्षकों ने कोरोना से बचने के लिए वर्क फ्रॉम होम की मांग, शिक्षकों को स्कूल आने की बाध्यता न रखी जाएं
शिक्षकों ने कोरोना से बचने के लिए वर्क फ्रॉम होम की मांग, शिक्षकों को स्कूल आने की बाध्यता न रखी जाएं
अलीगढ़ । कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वर्कफ्राम होम की मांग अफसरों के सामने उठाई है। इस संबन्ध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा है। पदाधिकारियों का कहना है कि जब स्कूलों में अवकाश है कि शिक्षकों पर विद्यालय आने की बाध्यता न रखी जाएं।
ई पाठशाला के जरिए पढ़ाई कराने का आदेश
शासन की ओर से विद्यार्थियों को ई-पाठशाला के जरिए पढ़ाई कराने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके जरिए विद्यार्थी घर पर ही रहकर पढ़ाई करेंगे। इसलिए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत कुमार शर्मा ने मांग उठाई कि जो शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचें उनको गैर-हाजिर न माना जाए। जिन शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन या चुनावी कार्य में है उनके अलावा अगर कोई शिक्षक विद्यालय नहीं आए तो उसको वर्कफ्राम होम मानकर उपस्थित माना जाए। कहा कि भीषण ठंड व कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षक बीमार हैं, ऐसे में उनको अनावश्यक रूप से विद्यालय बुलाए जाने से बचना चाहिए। बताया कि मंगलवार को बीएसए सतेन्द्र कुमार ढाका को इस संबन्ध में पत्र भी भेजा गया है।
Post a Comment