यूपीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा को लेकर आदेश जारी, जानिए कब से कब तक है सुविधा
यूपीटीईटी परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा को लेकर आदेश जारी, जानिए कब से कब तक है सुविधा
UP TET Exam : टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए फ्री रोडवेज बसों की सुविधा 21 जनवरी की रात 12 बजे से मिलने लगेगी। प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर परिवहन निगम प्रशासन परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सेवा मुहैया कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा ने बताया कि टीईटी परीक्षार्थी तीन दिनों तक बसों से फ्री यात्रा कर सकेंगे। परीक्षा 23 जनवरी को है। ऐसे में परीक्षार्थी 21 जनवरी की रात 12 बजे से 24 जनवरी की रात 12 बजे तक फ्री बसों की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी बस में सवार होकर प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करके फोटो कॉपी कंडक्टर को देंगे। परिवहन निगम के एमडी राजेंद्र प्रताप सिंह ने नि:शुल्क बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के अफसरों को दिशा निर्देश भेजा है। बस में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को सख्ती से पालन किया जाएगा।
Post a Comment