चुनाव में ड्यूटी करने से इनकार पर शिक्षिकाओं को पड़ा भारी, हुई यह कार्यवाही
चुनाव में ड्यूटी करने से इनकार पर शिक्षिकाओं को पड़ा भारी, हुई यह कार्यवाही
विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए शिक्षकों को आदेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की तीन शिक्षिकाओं द्वारा ड्यूटी पत्र लेने से इनकार करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इनका वेतन रोक दिया गया है। साथ ही ड्यूटी न लेने के संबंध में स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय शिक्षामित्र अनुपम चौहान, सहायक अध्यापिका गरिमा वाष्र्णेय और प्राथमिक विद्यालय मंजूरगढ़ी की सहायक अध्यापिका नगीना अंजुम ने ड्यूटी पत्र लेने से इनकार कर दिया था। इसके चलते इनका वेतन रोक दिया गया है।
Post a Comment