बोरों में भरकर आईं प्रश्नों पर आपत्तियां
बोरों में भरकर आईं प्रश्नों पर आपत्तियां
• पिछली बार प्रति प्रश्न आपत्ति करने पर लिए थे 500 रुपये
• इस बार निःशुल्क आपत्ति लेने के कारण बढ़ गई संख्या
• इस महीने में सभी आपत्तियों के निस्तारण का रखा लक्ष्य
सूत्रों के अनुसार बहुत अधिक संख्या में प्रश्नों पर आपत्तियां आने का एक बड़ा कारण यह है कि आयोग ने आपत्तियां दर्ज करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया था। पिछली भर्ती में प्रति प्रश्न पर आपत्ति के लिए 500 रुपये लिए गए थे। एक और प्रमुख कारण अनन्तिम उत्तरकुंजी में तीन बार संशोधन करना भी रहा। हालांकि अब आयोग ने पूरी ताकत आपत्तियों के निस्तारण में झोंक दी है।
सोमवार को हुई बैठक में अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने जनवरी अंत तक आपत्तियों के निस्तारण के आदेश दिए थे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया तेज की गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए 99068 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
Post a Comment