यूपी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी
यूपी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी
प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकायों के मानदेय में वृद्धि और प्रोत्साहन राशि देने के फैसले के संबंध में बृहस्पतिवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। अब इसी महीने से तीनों श्रेणी की कर्मियों को मानदेय बढ़े हुए दर से मिलेगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों श्रेणी की कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि करने के साथ ही कोरोना काल में बेहतर काम करने के एवज में प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय के रूप में 1000 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 और सहायिकाओं को 500 रुपये मिल रहा है। इसे बढ़ाकर क्रमश: 1500, 1250 और 750 रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा की गई थी।
इसके अलावा प्रोत्साहन राशि के रूप में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपये और सहायिकाओं को 250 रुपये प्रतिमाह की दर से दिया जाना है। यह प्रोत्साहन राशि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक दी जाएगी।
Post a Comment