Header Ads

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,गायब मिले शिक्षक एवं कर्मचारी, हुई यह कार्रवाई

गोंडा। कड़कड़ाती ठंड में गुरुवार को प्रभारी बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुजेहना ब्लाक की बीआरसी और कई स्कूलों का निरीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक और कर्मचारी गैर हाजिर मिले। लापरवाही मिलने पर बीएसए आरपी सिंह ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का वेतन रोका है। इसके साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।





बीएसए श्री सिंह ने मुजेहना के चार स्कूल, बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय करमडीहए प्राथमिक विद्यालय करमडीह परसिया, प्राथमिक विद्यालय भोपतपुर और प्राथमिक विद्यालय रुद्रगढ़ नौसी के निरीक्षण में किसी भी विद्यालय में कोई शिक्षक या शिक्षामित्र मौजूद नहीं मिला है। वहीं करमडीह परसिया के प्राथमिक विद्यालय में कुछ मजदूर ठहरे हुए थे। बीएसए ने गांव के लोगों से भी पूछ-ताछ की।





बीआरसी और कस्तूरबा के लेखाकार गायब



निरीक्षण के दौरान पता चला कि मुजेहना बीआरसी पर लेखाकार अवधेश कुमार और कस्तूरबा की लेखाकार मंजू यादव बीते कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। बीएसए आरपी सिंह ने बताया कि सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अनुपस्थिति के समय का वेतन व मानदेय बाधित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं