Header Ads

निर्वाचन आयोग से अपील, प्राथमिक शिक्षक भर्ती से लेकर इन रिक्त पदों पर भर्ती की मिले इजाजत


युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने निर्वाचन आयोग को ट्विटर व ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित कर प्रदेश में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया/विज्ञापन की रुटीन कार्यवाही को न रोकने संबंधी दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं, जो कि दशकों पहले सृजित किए गए थे। सरकार ने 97 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती, 27 हजार टीजीटी पीजीटी, 12 हजार एलटी, 52 हजार पुलिस, समूह ग के 40 हजार,बीपीएड के 48 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई थी।

पत्र में अनुरोध किया गया है कि अगर इन प्रस्तावित भर्तियों की चयन प्रक्रिया को सुचारु तौर पर जारी करने संबंधी दिशानिर्देश चुनाव आयोग से सरकार व चयन संस्थाओं को प्राप्त हो जाए तो इन रिक्त पदों को भरने में और ज्यादा देरी से बचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं