Header Ads

यूपी विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, दस फरवरी से सात मार्च तक पर एग्जिट पोल रोक

 यूपी विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, दस फरवरी से सात मार्च तक पर एग्जिट पोल रोक


एग्जिट पोल को लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी चुनाव में 10 फरवरी से सात मार्च तक एग्जिट पोल पर पाबंदी लगा दी गई है। यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा है कि एग्जिट पोल पर 10 फरवरी सुबह सात बजे से 7 मार्च शाम साढ़े छह बजे तक पाबंदी रहेगी।



इस अवधि में एग्जिट पोल न तो प्रिंट मीडिया के जरिए छापा जाएगा और न ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर इसे दिखाने की इजाजत होगी। नियम का उल्लंघन करने वालों को दो साल की जेल और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

एग्जिट पोल को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कई बार मांग कर चुके हैं कि इस पर रोक लगनी चाहिए। यादव का कहना है कि इससे सूबे के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं