Header Ads

महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों पर हुई कार्रवाई का मांगा ब्यौरा


वाराणसी: महानिदेशक स्कूली शिक्षा में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी से बंद स्कूलों के खिलाफ हुई कार्रवाई का विवरण मांगा है। महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर शिक्षण संस्थानों के बंद, डीसीएफ और मीट उपलब्ध न कराने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।


स्कूलों की मान्यता समाप्त कर उनकी सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजनी थी। लेकिन कर्मचारियों ने अब तक कार्रवाई की जानकारी नहीं दी। ऐसे में महानिदेशक ने जाहिर कर 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

कोई टिप्पणी नहीं