Header Ads

जीआईसी : शिक्षकों के रिक्त पदों पर अधियाचन भेजने के निर्देश


शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अपर शिक्षा निदेशक राजकीय को लिखा पत्र


दस दिन के भीतर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय को आयोग में भेजना है अधियाचन
प्रयागराज। राजकीय कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही रफ्तार पकड़ सकती है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने अपर शिक्षा निदेशक राजकीय को पत्र लिखकर दस दिनों के भीतर शिक्षकों के रिक्त पदों पर अधियाचन आयोग को भेजें। साथ ही विभिन्न विषयों के रिक्त प्रवक्ता पदों पर डीपीसी कराने का निर्देश दिया है।गौरतलब है कि सूबे के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक एलटी (पुरुष) से प्रवक्ता विभिन्न विषयों हिंदी, समाजशास्त्र, तर्कशास्त्र, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के लगभग 1031 पदों पर डीपीसी कराने हेतु निर्देश दिया है। साथ ही प्रवक्ता पुरुष संवर्ग एवं महिला संवर्ग से अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर भी अतिशीघ्र डीपीसी कराने का निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने 15 दिन के भीतर समस्त अभिलेखों को तैयार कर आयोग को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि लोक सेवा आयोग से डीपीसी कराने के लिए तिथि निर्धारित करें। इसके अलावा सीधी भर्ती के सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ता पदों पर जिन पर पूर्व में अधियाचन भेजा जा चुका है। इस संबंध में लोक सेवा आयोग से संपर्क कर चयन की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन रिक्त पदों पर अभी तक अधियाचन नहीं भेजा गया है, उन समस्त रिक्त पदों का अधियाचन 10 दिन के भीतर लोक सेवा आयोग को भेजना सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं