Header Ads

मौसम विभाग ने मकर-संक्रांति तक उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जताई बारिश की आशंका

 मौसम विभाग ने मकर-संक्रांति तक उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जताई बारिश की आशंका

Weather News: मौसम विभाग ने मकर-संक्रांति तक उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जताई बारिश की आशंका 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) आईएमडी ने मंगलवार को बताया कि इस सप्ताह के अंत में उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर के चलने की संभावनाएं है. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और गुजरात में गुरुवार तक मौसम ठंडा रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी और उसके बाद मौसम ऐसा ही बना रहेगा 



वहीं 12 जनवरी यानी से 15 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावनाएं भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में दो सक्रिय चक्रवात, एक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दूसरा उत्तरी कोंकण के ऊपर बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली सर्द हवाएं मिलकर शु्क्रवार तक मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अपना असर दिखाएगी

कोई टिप्पणी नहीं