Header Ads

शिक्षकों को मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण देगा सीबीएसई

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शिक्षकों को मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण देगा। सीबीएसई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस कोर्स में कुल चार माड्यूल होंगे। 



प्रशिक्षण लेने के लिए शिक्षकों को आनलाइन पंजीकरण करना होगा। सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तारीख 27 जनवरी है। शिक्षक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण 31 जनवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। यह कोर्स केवल 10वीं तक के शिक्षकों के लिए है। शिक्षकों को चारों माड्यूल का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। हर माड्यूल के बाद मूल्यांकन होगा। शिक्षकों को खाद्य प्रसंस्करण तकनीक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्वच्छता, ऊर्जा और पर्यावरण और कृषि तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं