Header Ads

चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों को दी कोरोना की बूस्टर किट

 चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों को दी कोरोना की बूस्टर किट

बरेली। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आयोग के निर्देश पर कोरोना की बूस्टर किट वितरित की जा रही है। मंगलवार को शिक्षकों को बूस्टर किट का वितरण किया गया। इसमें च्वनप्राश, काढ़ा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां हैं।



शिक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान बरेली में 38 शिक्षकों की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद से लगातार शिक्षक संगठन कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने और किट देने की मांग कर रहे हैं। इस पर आयोग ने किट देने के निर्देश दिए हैं। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पति-पत्नी दोनों के नौकरी में होने पर किसी एक की निर्वाचन में ड्यूटी लगाने को कहा है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं