Header Ads

Election Dates 2022 Live Updates: UP-Punjab समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, रोड शो और रैलियों पर रोक, पल पल अपडेट के लिए पोस्ट को करें रिफ्रेश

 Election Dates 2022 Live Updates: UP-Punjab समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, रोड शो और रैलियों पर रोक, पल पल अपडेट के लिए पोस्ट को करें रिफ्रेश

: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव का नगाड़ा बज जाएगा. कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करने जा रहा है. आज चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के साये में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव की तारीखों की तमाम हलचल को हम aajtak.in पर बताएंगे. आप हमारे साथ बने रहिए.


4:21 PM (13 मिनट पहले)
मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना
Posted by :- Panna Lal
मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. 

पूरी खबर पढ़ें: मणिपुर चुनाव का ऐलान, 27 फरवरी से मतदान, 2 चरणों में होगी वोटिंग 

4:19 PM (16 मिनट पहले)
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग
Posted by :- Panna Lal
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

4:21 PM (5 मिनट पहले)
मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग, 10 मार्च को मतगणना
Posted by :- Panna Lal
मणिपुर में 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान और 3 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा. 

4:19 PM (8 मिनट पहले)
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को काउंटिंग
Posted by :- Panna Lal
पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक फेज में होंगे चुनाव. 14 फरवरी को पंजाब गोवा और उत्तराखंड में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. 
यूपी में 10 फरवरी से वोटिंग
Posted by :- Panna Lal
यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. 

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

पांचवां फेज- 27 फरवरी

छठा पेज- 3 मार्च

सातवां फेज- 7 मार्च

मतगणना- 10 मार्च

सात फेज में 5 राज्यों में होंगे चुनाव
Posted by :- Panna Lal
यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. 

दूसरा फेज-14 फरवरी

तीसरा फेज- 20 फरवरी

चौथा फेज- 23 फरवरी

4:08 PM (4 मिनट पहले)
विजय जुलूस पर रोक: CEC
Posted by :- Panna Lal
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें. फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें.  इसके अलावा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी. विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.  विजय उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे. पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी. सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे. 


4:03 PM (एक मिनट पहले)
रोड शो, रैली, पद यात्रा तक रोक
Posted by :- Panna Lal
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा.

4:01 PM (3 मिनट पहले)
एक घंटे बढ़ाया गया मतदान का समय
Posted by :- Panna Lal
एक अहम ऐलान में चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. ऐसा कोरोना की वजह से किया गया है. चुनाव के समय की घोषणा अधिसूचना जारी करने के वक्त की जाएगी.

3:59 PM (5 मिनट पहले)
90 फीसदी वोटिंग करना आयोग का लक्ष्य
Posted by :- Panna Lal
CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार वोटर गाइड भी मिलेगी पहली बार वोट डालने वालों को. आयोग उनको निजी तौर पर चिट्ठी भी देगा. कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर स्वीप एक्टिविटीज से इसे बढ़ाया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि 60 से 70 फीसद संतोषजनक नहीं है. 90 फीसद से ज्यादा करना आयोग का लक्ष्य है.

3:56 PM (8 मिनट पहले)
ऐसे करें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत
Posted by :- Panna Lal
इस बार चुनाव खर्च बढ़ाया गया है. राज्यों के दर्जे के मुताबिक विधायक उम्मीदवार 28 लाख से 40 लाख रुपए चुनाव में खर्च सकता है. आयकर, डीआरआई, रेलवे सहित कई एजेंसियों और संस्थानों को अलर्ट किया गया है कि नशीले पदार्थ, शराब, काला धन या अन्य फोकट में बांटने की चीजें लाने ले जाने वालों पर कड़ी निगाह रखें. चुनाव आयोग ने सुविधा एप बनाया है. इसके जरिए राजनीतिक दल सीधे आयोग को संपर्क कर सकते हैं. C vigil एप जनभागीदारी के लिए बनाया गया है. जनता इसे डाउनलोड कर एमसीसी का कोई भी उल्लंघन का वीडीओ, ऑडियो या सबूत अपलोड कर सकते हैं. शिकायतकर्ता के नाम पते की गोपनीयता के साथ कार्रवाई होगी.


3:53 PM (11 मिनट पहले)
कोविड पॉजिटिव के घर जाएगी चुनाव आयोग की टीम, वोट डलवाकर आएगी
Posted by :- Panna Lal
सभी बूथ पर पुरुष और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे हर बूथ पर. वॉलेंटियर मदद करेंगे. व्हील चेयर भी हर बूथ पर होगी. कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी. इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा.

अपराधिक पृष्ठ भूमि के उम्मीदवारों के लिए अखबार टीवी और मीडिया और वेबसाइट के होम पेज पर तीन बार अलग अलग चरणों पर जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. जनता को पता चले कि उनके उम्मीदवार कैसे हैं?

संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडीओग्राफी होगी. पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा. ऑब्जर्वर भी ज्यादा संख्या में तैनात होंगे.

3:50 PM (14 मिनट पहले)
80+ बुजुर्गों और कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैटेल की सुविधा
Posted by :- Panna Lal
इस बार 1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं. 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी. 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे. चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है.

3:42 PM (22 मिनट पहले)
5 राज्यों में 18.34 करोड़ मतदाता
Posted by :- Panna Lal

CEC सुशील चंद्र ने कहा कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं, इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा.

3:38 PM (27 मिनट पहले)
कोविड सेफ चुनाव कराना प्राथमिकता-CEC
Posted by :- Panna Lal
CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी

3:35 PM (30 मिनट पहले)
690 विधानसभा में चुनाव
Posted by :- Panna Lal
CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है.

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
Posted by :- Panna Lal
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्र दो अन्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

कोई टिप्पणी नहीं