🔅 *आयकर सम्बन्धी जानकारी*🔅
👉 *वित्तीय वर्ष -2021-22 कर निर्धारण वर्ष-2022-23*
*--:सामान्य जानकारी:--*
👉 *आयकर सम्बन्धी सभी प्रपत्रों को ब्लैक बालपेन से भरें,फोटोकापी कराने के पश्चात वांछित स्थानों पर हस्ताक्षर (मोहर का प्रयोग नहीं)अवश्य करें*
👉 *आयकर सम्बन्धी मांगी गयी सूचनाओं के अतिरिक्त कुछ भी न लिखें और ना ही संलग्न करें*
👉 *एच आर ए की छूट/होम लोन की छूट एक साथ कुछ शर्तों के साथ ही देय है*
_____
*विशेष*
👉 *धारा 10(13A) के अन्तर्गत HRA में छूट का लाभ वास्तविक किरायेदार ही क्लेम(मूल वेतन+डी ए का 10%) करें,अन्यथा कि स्थिति में प्रमाणित करना कठिन होगा,8333-00प्रतिमाह तो रसीद में मकान मालिक का पैन नम्बर लिखना(फोटोकापी लगाना हस्ताक्षर कराना अनिवार्य)होगा रिटर्न में आधार नम्बर भी लिखना होगा*
_____
👉 *अपने रिश्तेदार/पारिवारिक सदस्य को मकान मालिक बनाकर उनका पैन न0 लिखना अब नोटिस/पेनाल्टी का आधार बन रहा है जैसे-HRA/Tution Fee के पते में अन्तर आदि*
👉 *यदि दो बच्चों से अधिक(पति+पत्नी सरकारी सेवा में)तो टयूशन फीस का क्लेम विभाजन स्वयं करें, सम्पूर्ण विवरण अंकित भी करे*
👉 *HRA क्लेम में 4999-00 ऊपर की प्रत्येक रसीद पर रेवन्यू टिकट लगाना/ मकानमालिक के हस्ताक्षर कराना अनिवार्य हैं*
👉 *आयकर विवरण प्रपत्रों में पैन/आधार न0 स्पष्ट रूप से लिखें (आपके स्थायी निवास के पते से मिलान आवश्यक है यदि अन्तर है तो परिवर्तन करा लेना चाहिए*
👉 *धारा 80C,80CC,पेन्शन स्कीम केन्द्र/राज्य में निवेश 50000-00और घटाया जायेगा (80C-150000-00+80CCD(1B)-50000-00=200000-00)*
👉 *धारा 89 के अन्तर्गत गत 5 वर्षों का एरियर 10E फार्म भरकर (नियमानुसार)कर छूट का लाभ लिया जा सकता है*
👉 *वरिष्ठ नागरिक(जन्मतिथि-01-04-1942से31-03-1962) आधार कार्ड की फोटोकापी संलग्न करें*
👉 *अन्य विधिक जानकारी*👈
👉 *धारा 24बी के अन्तर्गत होम लोन ब्याज पर 200000-00की छूट(विशिष्ट मामलों में शर्ते लागू*
👉 *अनुमन्य अन्य छूट(कर देयता पुराना)*👈
👉 *80D-मेडिकल बीमा प्रीमियम-25000-00(वरिष्ठ नागरिक-50000-00)*
*स्वास्थ्य परीक्षण--5000-00*
*(पति/पत्नी* *माता-पिता,बच्चे,आश्रित)*
👉 *80DD-दिव्यांग आश्रित चिकित्सा/देखरेख-75000-00/गम्भीर दिव्यांग आश्रित-125000-00*
👉 *80DDB- विशिष्ट रोगों की चिकित्सा (सूचीबद्ध)40000-00 (वरिष्ठ-60000-00) (10आई फार्म नियमानुसार वांछनीय)*
👉 *80G-धर्माथ संस्थाओं को दान(शर्तें लागू)*
👉 *80U-दिव्यांग करदाता को राहत➡️75000-00(40%दिव्यांगता) पर 125000-00(80%दिव्यांगता)*
👉 *80E-उच्च शिक्षा ऋण के ब्याज पर असीमित छूट 8वर्ष तक*
👉 *यदि करयोग्य आय 5लाख रूपये हों तो धारा-87A के तहत राहत का लाभ उठायें यह छूट 12500-00 जो भी कम हो के बराबर होगी*
👉 *वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु आयकर द्वारा दो स्लैब➡️मौजूदा नियम विकल्प-01&नया नियम(Concessional Rates of Tax u/s 115BAC) विकल्प-02 निर्धारित किये गये हैं इनमें से आप किसी एक का चयन कर सकते हैं*
👉 *नयी कर व्यवस्था में निवेश न कर पाने वालों को लाभ हो सकता है(सकल आय का आंकलन और दोनों विकल्पों का तुलनात्मक परीक्षण कर लें)*
👉 *नयी कर व्यवस्था(विकल्प-02) में निम्नलिखित लाभ देय नहीं है:--*
▶️ *धारा 80C के तहत 150000-00 निवेश का लाभ*
▶️ *मकान किराया छूट का लाभ*
▶️ *स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम (25000-00)*
▶️ *मानक कटौती(50000-00)*
▶️ *बचत खातों में ब्याज पर छूट(10000-00) 👉अन्य आय के ब्याज का आंकलन करना न भूलें अन्यथा रिटर्न फाइल करते समय कठिनाई आने सकती है*
▶️ *शिक्षा ऋण के ब्याज पर छूट*
▶️ *राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश*
▶️ *होमलोन के ब्याज पर छूट*
▶️ *अन्य लाभ नियमानुसार*
👉 *नयी कर व्यवस्था(विकल्प-02) में निम्नलिखित लाभ देय हैं:--*
▶️ *कृषि से होनी वाली आय पर छूट*
▶️ *जीवन बीमा से होने वाली आय*
▶️ *स्वैच्छिक सेवानिवृति से मिली रकम*
▶️ *डेथ बीमा क्लेम की धनराशि*
▶️ *जी पी एफ/पी पी एफ से मिलने वाले ब्याज पर छूट*
▶️ *सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि आयकर से मुक्त*
▶️ *मृत्यु तथा सेवानिवृति पर मिलने वाली राशि(ग्रेच्युटी)पर नयी व्यवस्था में कर नहीं*
👉 *आलोक्य:--पुरानी कर व्यवस्था(विकल्प-01) में उपरोक्त लाभ पूर्ववत देय हैं*
🌹👉 *ध्यानाकर्षण*🌷🌹
➡️ *उपरोक्त सभी विवरण "आयकर विभाग" के सरकुलर के सम्यक अध्ययन के आधार पर लिखे गये हैं विधिक प्रमाणिकता के लिये "आयकर विशेषज्ञों/आयकर विभाग की वैबसाइट की सहायता लेना उचित होगा*
👉 *उपरोक्त विवरण आपके उपयोगार्थ,सहयोगार्थ प्रेषित है*
👉
फिरोजाबाद जिले के लिए विभिन्न भर्ती के भरे हुए आयकर आगणन / इनकम टैक्स फॉर्म
अन्य जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राइमरी मास्टर इनका प्रयोग करने से जुलाई अगस्त माह की सैलरी का मिलान कर लें | अन्य माह का अंतिम वेतन भुगतान मिला लें|
Post a Comment