Header Ads

UPPSC : परीक्षा कैलेंडर तैयार, 25 जनवरी तक जारी होने की उम्मीद


प्रयागराज आधी जनवरी : बीत गई, लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वर्ष 2022 का परीक्षा कैलेंडर जारी नहीं कर पाया है। इसके पीछे कोरोना का बढ़ता प्रकोप व विधानसभा चुनाव प्रमुख कारण माना जा रहा है। वैसे, आयोग ने परीक्षा कैलेंडर तैयार कर लिया है। 25 जनवरी तक उसके जारी होने की उम्मीद है। चुनाव को देखते हुए फरवरी व मार्च में चुनिंदा परीक्षाएं कराई जाएंगी। कोरोना नियंत्रित रहा तो अप्रैल से परीक्षाओं का दौर तेज होगा।


लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर 15 जनवरी को जारी कर दिया था। कैलेंडर में 16 परीक्षाओं का ब्योरा था। वहीं, मार्च-अप्रैल में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो गई थी, जिसके चलते कई परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। कोरोना के नियंत्रित होने पर आयोग ने 10 जून को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इसके तहत 28 से 31 जनवरी, 2022 तक पीसीएस-2021 मेंस, सात मार्च से सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा – 2021, तीन अप्रैल को प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा- 2020 व 10 अप्रैल से समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य विशेष चयन ) मुख्य परीक्षा 2021 प्रस्तावित है। कोरोना के कारण अभ्यर्थी पीसीएस-2021 मेंस स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा हुआ तो आयोग को समस्त परीक्षाओं की तारीख नए सिरे से तय करनी पड़ेगी। इसी कारण परीक्षा कैलेंडर जारी करने में समय लग रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं