Header Ads

UPTET-2021 Admit Card: आज से डाउनलोड करें यूपीटीईटी प्रवेशपत्र

 प्रयागराज: प्रदेशभर में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का प्रवेशपत्र तैयार कर लिया गया है। अभ्यर्थी 13 जनवरी को दोपहर बाद से प्रवेश पत्र वेबसाइट https://updeled.gov.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम और नगरीय परिवहन की बसों से निश्शुल्क यात्र की सुविधा प्रदान की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी।


यह परीक्षा पहले 28 नवंबर-2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से इसे रद कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2542 केंद्रों पर सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1733 केंद्रों पर दोपहर बाद 02:30 से शाम 05:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों में कुल 21,65,181 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। सचिव ने कहा है कि निर्धारित समय से आधा घंटा पहले न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ आनलाइन आवेदन में अंकित अपने फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं