UPTET :- टीईटी परीक्षा 23 को, तैयारियां शुरू परीक्षा नियामक प्रधिकारी ने डीआईओएस को भेजा पत्र
UPTET :- टीईटी परीक्षा 23 को, तैयारियां शुरू परीक्षा नियामक प्रधिकारी ने डीआईओएस को भेजा पत्र
ज्ञानपुर । प्रश्न पत्र लीक होने से निरस्त शिक्षक पात्रता परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। इस दौरान डीआईओएस ने जिले में बनने वाले 19 परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा। इसके आवा परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीआईओएस को पत्र भेज कर नवंबर माह में निरस्त हुई परीक्षा का ब्यौरा तलब किया। दो पालियों में होने वाली परीक्षा पुराने केंद्रों पर ही कराई जाएगी। इसमें कुल 16 हजार 581 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिले में 19 केंद्रो पर होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्राथमिक स्तर में 10,273 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जबकि पूर्व माध्यमिक स्तर की पात्रता परीक्षा में 6308 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। बीते 28 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा ऐन वक्त पर पेपर लीक होने की जानकारी होने पर निरस्त कर दी गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि नई तिथि घोषित हो चुकी है। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा डीएम की गठित टीम ने जांच कर रिपोर्ट सौंप दिया है। अब परीक्षा केंद्रो की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजी गई है।
इसमें पूर्व में निरस्त हो चुकी परीक्षा के दौरान खर्च का ब्यौरा मांगा गया है। जिसके लिए सभी केंद्र प्रभारियों से जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चिन्हित परीक्षा केंद्र काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय भदोही, विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज भदोही बने है। इसी तरह भदोही गर्ल्स इंटर कालेज भदोही, महर्षि शिव व्रतलाल इंटर कालेज, राधास्वामी धाम, सेवा सदन इंटर कालेज मोढ़, सुरियावां, रामसंजीवन लाल इंटर कालेज, काशिराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई, इंटरमीडिएट कालेज बाबूसराय, गुलाबधर मिश्र इंटर कालेज गोपीगंज, ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज भदोही, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज गोपीगंज, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज, रामदेव पीजी कालेज जंगीगंज, वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही, ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड भदोही आदि केंद्र शामिल हैं।
Post a Comment