क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर सातवीं के छात्र ने प्रधानाचार्य से मांगी 10 लाख रंगदारी, परिवार को जान से मारने की दी धमकी
क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर सातवीं के छात्र ने प्रधानाचार्य से मांगी 10 लाख रंगदारी, परिवार को जान से मारने की दी धमकी
मेरठ / परतापुर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर सातवीं कक्षा के छात्र ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र वर्मा से दस लाख की रंगदारी मांग ली। पैसा न देने पर प्रधानाचार्य व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले मामला पुलिस तक पहुंचता कि छात्र को उसके परिजन प्रधानाचार्य के पास लेकर पहुंच गए और माफी मांगी। प्रधानाचार्य ने उसे हिदायत देकर माफ कर दिया।
मामला परतापुर क्षेत्र के भूडबराल स्थित जनता इंटर कॉलेज का है। प्रधानाचार्य गजेंद्र वर्मा के मोबाइल पर इंटरनेट फॉल आई और दस लाख की रंगदारी मांग लो। इससे प्रधानाचार्य और उनका परिवार दहशत में आ गया। प्रधानाचार्य ने खुद हो ने जांच पड़ताल कर पता लगा लिया कि यह उनके ही कॉलेज के सातवीं के छात्र ने हरकत की है।
प्रधानाचार्य ने इस मामले की शिकायत उसके परिजनों से कर दी। मंगलवार सुबह कालेज खुलने पर छात्र व उसके परिजनों को स्कूल बुलवाया। पता चला कि छात्र के पिता का कुछ दिन पहले ही मृत्यु हुई है। प्रधानाचार्य व परिवार के लोगों ने छात्र को धमकाकर आगे ऐसी हरकत न करने को कहकर माफ कर दिया।
Post a Comment