10 मार्च को सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे , फिर खुलेगी ईवीएम
औरैया।
दस मार्च को सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम में पड़े वोटों की गणना शुरू होगी। मतगणना के लिए हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबिलें लगाई जाएंगी। पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबिल अलग से लगाई जाएगी।
मतदान के बाद प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुटा हुआ है। विधानसभा चुनाव की मतगणना दस मार्च को एक साथ पूरे प्रदेश में होगी। जिले में तीनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए औरैया मंडी समिति में तैयारी की गई है। हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबिलें लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट के लिए एक टेबिल अलग से लगाई जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए जिले में तीन आरओ चुनाव आयोग से मतगणना के लिए प्रशिक्षण हासिल कर चुके हैं।
Post a Comment