Header Ads

1,539 पोलिंग पार्टियों की दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए ड्यूटी जारी

 1,539 पोलिंग पार्टियों की दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए ड्यूटी जारी

हाथरस


जिले में तीसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए कार्मिकों को दूसरे चरण में प्रशिक्षण देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 1,539 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी निकाल दी गई है। रविवार को सभी कार्मिकों के ड्यूटी पत्र जारी कर दिए गए। सोमवार को सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने-अपने विभागीय कार्मिकों के ड्यूटी पत्र विकास भवन से रिसीव करेंगे। प्रशासन की ओर से 11 फरवरी से इन सभी कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में मतदान कार्मिकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण कराया गया था। अब दूसरे चरण के प्रशिक्षण के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद सभी मतदान कार्मिकों की पोलिंग पार्टियां बना दी गई हैं। इन पोलिंग पार्टियों को विधानसभा बार भी व्यवस्थित कर दिया गया है। इन कार्मिकों को अब 11 फरवरी से दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में 1,399 बूथों के सापेक्ष 1,539 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान 10 फीसदी अतिरिक्त रिजर्व पोलिंग पार्टियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकास भवन में रविवार को सभी पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण संबंधी आदेश की प्रतियां जारी की गई हैं।

अब इन ड्यूटी के आदेश को सोमवार सभी कार्यालय अध्यक्ष अपने-अपने कार्मिकों रिसीव करेंगे। परियोजना निदेशक (पीडी) एके मिश्र ने बताया कि दूसरे प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिक अपनी-अपनी पोलिंग पार्टी में तैनात कार्मिकों से मिल सकेंगे। अब पोलिंग पार्टी वार प्रशिक्षण दिया जाएगा। 11 फरवरी से प्रतिदिन दोनों पालियों में 200-200 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं