Header Ads

उत्तर प्रदेश के इस जिले में आज 2 से 3 बजे तक शिक्षक डायरी का क्विज़ होगा, शिक्षकों को प्रतिभाग करना अनिवार्य, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

 उत्तर प्रदेश के इस जिले में आज 2 से 3 बजे तक शिक्षक डायरी का क्विज़ होगा, शिक्षकों को प्रतिभाग करना अनिवार्य, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

 उत्तर प्रदेश के इस जिले में आज 2 से 3 बजे तक शिक्षक डायरी का क्विज़ होगा, शिक्षकों को प्रतिभाग करना अनिवार्य, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई‌ 


समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र,

जनपद वाराणसी।

जैसा कि आप पूर्व से जानते है कि आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच शिक्षक डायरी क्विज का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमे आप सभी को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।जनपद में कुल 9000 के लगभग शिक्षक,sm, अनुदेशक,kgbv शिक्षको की संख्या है।

Quiz link👇👇


 इन क्विजो में जो प्रतिभाग नही करेगा उनके अनुपस्थिति का डाटा क्विज में दर्ज हो रहा है। ऐसे लोगो को चिह्नित कर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अतः किसी भी अप्रिय स्थिति से बचते हुए,स्वयं और अन्य साथियो को प्रतिभाग कराए।



इसमें ARPs, शिक्षक संकुलों,व हैडमास्टर्स की भूमिका प्रमुख होगी।वो न सिर्फ स्वयं अपितु अपने निर्धारित क्षेत्रो में कार्यरत सभी शिक्षको की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराए।

Quiz link👇👇


      शुभकामनाये!

आज्ञा-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

 वाराणसी।

---------------------------------------------

टीम UPSRGs व गुणवत्ता प्रकोष्ठ वाराणसी

कोई टिप्पणी नहीं