Header Ads

असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 विषय का परिणाम घोषित


उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में 20 विषयों की लिखित परीक्षा के परिणाम संशोधित कर दिए हैं। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तीन चरणों में अक्तूबर व नंवबर में कराई गई थी। आयोग ने 16 फरवरी को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार इस परिणाम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1994 के अनुपालन में विसंगतियां पाई गईं थी।


पूर्व घोषित परिणाम का परीक्षण करने के बाद 47 विषयों के सापेक्ष 20 विषयों संस्कृत, संगीत गायन, संगीत सितार, प्राचीन इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणि विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, कृषि रसायन, कृषि अर्थशास्त्र, उद्यानिकी, पादप रोग, कृषि अभियंत्रण, कृषि सांख्यिकी एवं महिला अध्ययन विषय में संशोधन किया गया है। 24 फरवरी को हुई आयोग की बैठक में इन 20 विषयों के संशोधित परिणाम को मंजूरी दी गई। संशोधित परिणाम श्रेणीवार कटऑफ अंक, रिक्त पदों की सूची तथा चयनित अभ्यर्थियों के विषयवार अनुक्रमांक आयोग के पोर्टल अपलोड हैं।

संशोधन के बाद कुछ विषयों में सफल अभ्यर्थियों की संख्या घटी तो कुछ में बढ़ गई है जबकि कुछ विषयों में संशोधन के बाद भी संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिंदी में सर्वाधिक 652 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया था। हिंदी के परिणाम में कोई संशोधन नहीं होने के कारण इसका साक्षात्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ मार्च से होगा जबकि 16 मार्च से प्रस्तावित संगीत गायन का साक्षात्कार स्थगित कर दिया गया है। संशोधित परिणाम के आधार पर शीघ्र ही साक्षात्कार तिथि घोषित की जाएगी।

विषय – पूर्व में सफल अभ्यर्थी संशोधित रिजल्ट में सफल अभ्यर्थी

संस्कृत – 267 – 257

संगीत गायन – 42 – 46

संगीत सितार – 06 06

प्राचीन इतिहास – 86 – 78

भूगोल – 558 – 557

दर्शनशास्त्र – 21 – 19

अर्थशास्त्र – 363 – 376

शारीरिक शिक्षा – 85 – 82

सैन्य विज्ञान/सैन्य अध्ययन – 172 – 172

रसायन विज्ञान – 525 – 528

वनस्पति विज्ञान – 322 – 326

जीव विज्ञान/प्राणी विज्ञान में – 323 – 323

भूगर्भ विज्ञान/भूगर्भ शास्त्र – 12 – 13

कृषि रसायन – 37 – 35

कृषि अर्थशास्त्र – 21 – 21

उद्यान विज्ञान/उद्यानिकी – 21 – 22

पादप रोग – 17 – 16

कृषि अभियंत्रण – 28 – 28

कृषि सांख्यिकी – 19 – 17

महिला अध्ययन – 03 – 03


कोई टिप्पणी नहीं