Header Ads

शिक्षकों की नियुक्ति में हुई थी धांधली, 20 साल बाद हुआ मुकदमा

 शिक्षकों की नियुक्ति में हुई थी धांधली, 20 साल बाद हुआ मुकदमा

आगरा। धुलिया गंज (छत्ता) स्थित श्री दिगंबर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल में बीस साल पहले शिक्षकों की भर्ती में धांधली हुई थी। मानकों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को भर्ती किया गया था। बीस साल पुराने इस मामले में विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रबंधक और सात शिक्षकों सहित 11 लोग नामजद हैं।



चार साल पहले शासन में एडेड श्री दिगंबर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल धूलियागंज में शिक्षक भर्ती की शिकायत हुई थी। मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई। गोपनीय जांच में विजिलेंस ने साक्ष्य जुटाए। यह पाया गया कि शिकायत सही है। शिक्षक भर्ती में धांधली हुई थी। उस समय भर्ती किए गए शिक्षकों से भी योग्य लोगों ने आवेदन किए थे।

विजिलेंस से कराई थी जांच

धांधली की पुष्टि होने पर शासन ने विजिलेंस से मामले में खुली जांच कराई। जांच के बाद शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली एवं अनियमितता पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमे में श्री दिगंबर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल के तत्कालीन प्रबंधक मोती लाल जैन, प्रधानाचार्य पूर्ण कांत त्यागी, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक विराज यादव, लेखाधिकारी राम प्रकाश पाल, शिक्षक महावीर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, मुकेश चंद, कुशलपाल, भरत सिंह व राकेश कुमार नामजद हैं। मुकदमा धोखाधड़ी की धाराओं के तहत लिखा गया है। विजिलेंस अब आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है। प्रभारी एसपी विजिलेंस आलोक कुमार शर्मा बताया कि मुकदमे के बाद विवेचना चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं