राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा के आवेदन 28 फरवरी से भरेंगे
पीलीभीत। राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 28 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और परिषदीय स्कूलों में आठवीं में पढ़ने वाले बच्चें ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इस संबंध में बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं।
मनोविज्ञानशाला प्रयागराज के निदेशक ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आदेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक हो सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा सात की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वर्ष 2021-22 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहे हो। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करते समय तहसीलदार से प्राप्त आय प्रमाणपत्र को अपलोड करना होगा। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के आवेदन पत्र के संबंध में सभी बीईओ को निर्देश दे दिए गए हैं। बच्चों के ऑनलाइन आवेदन की डिटेल 17 मार्च तक सभी से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Post a Comment