चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 29 शिक्षकों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण तलब
कानपुर देहात। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण न लेने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले 29 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। नदारद शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए अभी से लोग जुगत भिड़ा रहे हैं। पीठासीन व मतदान कार्मिक बनाए गए काफी शिक्षक मनमानी करते हुए प्रशिक्षण लेने ही नहीं पहुंचे। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कराया गया है।
इसमें 27 से 30 जनवरी तक होने वाले प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर प्रवीण कुमार, सुभाष दीक्षित, राजबाबू, विमल कुमार मिश्रा, चंद्रेश सिंह, आशीष कुमार, सुबोध कुमार, महेश चंद्र वर्मा, जयकरन, राकेश चंद्र सक्सेना, श्रीनिवास, शिवनाथ, सौरभ सचान, अशफाक राशिद, अर्पित, महावीर, अनुराग का वेतन रोका गया है।
इसके साथ ही शैलेंद्र सिंह, विकास शुक्ला, नवनीत कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार गौतम, योगेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार तिवारी, सर्वेश कुमार, विजय लक्ष्मी, लाली देवी व विनय प्रकाश पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया है।
सभी 29 शिक्षकों को नोटिस जारी कर बीएसए ने रिपोर्ट तलब की है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि बिना किसी कारण के चुनाव ड्यूटी में मनमानी करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है। शिक्षकों का वेतन रोका गया है। संतोषजनक जवाब न आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment