नि:शुल्क दाखिले के लिए निजी स्कूल देंगे सूचना, 30 जून तक बच्चों को प्रवेश देना होगा
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत कक्षा एक और प्री प्राइमरी कक्षाओं में वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला देने के निजी स्कूल अब स्वयं पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करेंगे। अब तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों से सूचनाएं प्राप्त कर सीटों की संख्या अपलोड की जाती थी।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 28 फरवरी तक गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन और सीटों की सही संख्या पोर्टल http// rte. upsdc. gov. in पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयसीमा में जो स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं कराते उनकी मैपिंग विभाग की ओर से की जाएगी। अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों के 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश के संबंध में 15 मार्च तक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
● आरटीई पोर्टल पर स्कूलों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
● अब तक बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर करते थे अपडेट
● निजी स्कूलों की 25 सीटों पर गरीब बच्चों का दाखिला
30 जून तक बच्चों को प्रवेश देना होगा
प्रयागराज। कक्षा एक और प्री प्राइमरी कक्षाओं में 30 जून तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 से 25 मार्च होंगे और बीएसए 26 से 28 मार्च तक सत्यापन कर लॉक करेंगे। 30 मार्च को प्रवेश की लॉटरी निकाली जाएगी और पांच अप्रैल तक प्रवेश होगा। दूसरे चरण में दो से 23 अप्रैल तक आवेदन, 25 व 26 अप्रैल को सत्यापन, 28 अप्रैल तक लॉटरी और पांच मई तक प्रवेश होगा। तीसरे चरण में दो मई से 10 जून तक आवेदन, 11 से 13 जून तक सत्यापन, 15 जून लॉटरी और 30 जून तक प्रवेश होगा।
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत कक्षा एक और प्री प्राइमरी कक्षाओं में वंचित वर्ग के बच्चों को दाखिला देने के निजी स्कूल अब स्वयं पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करेंगे। अब तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों से सूचनाएं प्राप्त कर सीटों की संख्या अपलोड की जाती थी।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को 28 फरवरी तक गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन और सीटों की सही संख्या पोर्टल http// rte. upsdc. gov. in पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समयसीमा में जो स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं कराते उनकी मैपिंग विभाग की ओर से की जाएगी। अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों के 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश के संबंध में 15 मार्च तक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Post a Comment