प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए कई छात्र, 34 मोबाइल बरामद
प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए कई छात्र, 34 मोबाइल बरामद
बाराबंकी बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा में जमकर नकल हो रही है। छात्र मोबाइल के सहारे प्रश्नों के उत्तर कॉपी में उतार रहे हैं। शनिवार को जब शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में सघन चेकिंग हुई तो पोल खुल गई। इस दौरान छात्र मोबाइल से नकल करते पकड़े गए। चेकिंग के दौरान छात्रों के पास से 34 मोबाइल बरामद हुए। जिन्हें जब्त करते हुए अभिभावकों को बुलाया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बार 10 से 22 फरवरी के बीच सभी कॉलेजों को कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश जारी किए थे । जिसके तहत शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शुक्रवार से परीक्षाएं प्रारंभ हुई थी। शनिवार का 547 पंजीकृत छात्रों में से 436 छात्र परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्य राधेश्याम को सूचना मिली कि छात्र मोबाइल से इंटरनेट के सहारे परीक्षा दे रहे हैं। आननफानन परीक्षा प्रभारी बीपी निगम, सुशील कुमार द्विवेदी व आंतरिक मचल दल में शामिल शिक्षकों को लेकर हर कक्ष में सघन तलाशी ली गई तो एक के बाद एक छात्रों के पास से 34 मोबाइल बरामद हुए कई परीक्षार्थियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। इस दौरान सभी के मोबाइल प्रधानाचार्य द्वारा जब्त कर लिए गए। छात्रों को इसके लिए फटकार भी लगाई गई। मोबाइल को लेकर कॉलेज प्रशासन ने अभिभावकों को सूचना भेजबाई है। ताकि वे आकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस बाबत जीआईसी के प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि कॉलेज में प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान 34 मोबाइल बरामद हुए हैं। अभिभावकों के आने पर ही यह मोबाइल वापस किए जाएंगे। कॉलेज में मोबाइल के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Post a Comment