Header Ads

खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5000 और उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय को 10-10 हजार रुपये की धनराशि खातों में भेजी

 खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 5000 और उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय को 10-10 हजार रुपये की धनराशि खातों में भेजी

औरैया। शिक्षा विभाग अब परिषदीय स्कूलों के बच्चों को खेलों में भी दक्ष बनाने की जुट गया है। विभाग ने स्कूलों में खेल सामग्री खरीद के लिए 85 लाख रुपये भेजे हैं।




जिले में 1265 परिषदीय स्कूल हैं। जिनमें 812 प्राइमरी, 453 जूनियर व कंपोजिट स्कूल हैं। खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को पांच हजार और उच्च प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय को दस-दस हजार रुपये की धनराशि दी गई है। विद्यालय परिसर में उपलब्ध मैदान को ध्यान में रखकर खेल सामग्री खरीदी जाएगी।


खरीद करने वाली टीम में प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षा समिति के अध्यक्ष, दो जागरूक अभिभावक और व्यायाम शिक्षक शामिल होंगे। समय सारिणी बनाकर विद्यालय में खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव ने बताया कि खेलकूद की सामग्री की खरीद के लिए 85 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं