Header Ads

पांच छात्रों को 52 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज

भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट आफ इंडस्टियल टेक्नोलाजी (केआइआइटी) में रिकार्ड प्लेसमेंट दर्ज किया गया है। 270 कंपनियों ने 3500 छात्र-छात्रओं के लिए 4200 से अधिक नौकरियों का प्रस्ताव दिया। पांच छात्रों को सबसे ज्यादा 52 लाख रुपये प्रति वर्ष का औसत पैकेज मिला है।



 केआइआइटी- डीयू की कुलपति प्रोफेसर सस्मिता सामंत ने कहा कि 2022 में पास आउट होने वाले बीटेक छात्रों के प्लेसमेंट के लिए कैंपस में पिछले साल के मुकाबले 50 नई कंपनियां आईं। कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत मई, 2021 से हुई थी। 3000 से अधिक छात्रों को जहां किसी एक कंपनी ने जाब आफर किया वहीं शीर्ष 1500 विद्यार्थियों को बड़ी कंपनियों ने नौकरी का प्रस्ताव दिया है। इन छात्रों को औसत सीटीसी 8.10 लाख प्रति वर्ष का प्रस्ताव मिला है। कुछ छात्रों को 10 लाख रुपये सीटीसी की पेशकश की गई है।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं