Header Ads

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश, स्कूल के खाते से निकाले 53,000 रुपये


हाथरस अनियमितताओं के आरोप में निलंबित किए गए प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्कूल के खाते से 53,000 रुपये निकाल लिए। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को दिए हैं।





कस्वा सासनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात रहे संजय शर्मा को अक्तूबर 2021 में अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया गया था

खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल का खाता दूसरे शिक्षक के नाम कराए जाने के निर्देश बीएसए ने बीईओ को दिए थे, लेकिन इस बीच बैंक खाते में संजय शर्मा का नाम चलता रहा।इस बात का फायदा उठाते हुए निलंबित शिक्षक संजय शर्मा ने स्कूल के खाते से चेक द्वारा 53,000 रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत डीएम तक पहुंची। बीएसए ने अब शिक्षक संजय शर्मा के खिलाफ बीईओ सासनी को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं